Rajkumar ने जब Dharmendra और Jitendra को कह दिया था जूनियर आर्टिस्ट, जिसपर भड़क गए थे एक्टर 

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

बॉलीवुड में कई सुपरस्टार हैं जिन्होंने हमेशा के लिए अपनी एक छाप छोड़ दी है. उनका लुक उनका अंदाज हमेशा याद किया जाएगा. उन्हीं में से एक एक्टर थे राजकुमार (Rajkumar)जो अपनी एक्टिंग के साथ- साथ अपने कड़क अंदाज के लिए जाने जाते थे. उनके (Rajkumar)जैसा रुतबा और स्टाइल आज भी किसी एक्टर में नहीं है. वो अपने स्ट्रीक्ट नेचर के लिए भी जाने जाते थे. जब वो (Rajkumar)सेट पर पहुंचते थे तो लोग सिस्टम से काम करने लगते थे. उन्हें हर काम समय पर ही पसंद था. इसके साथ ही वो काफी मुंहफट थे. इसी बात के चलते कई एक्टर को उनको लेकर गलतफहमी हो जाती थी.

      
Advertisment