अश्लील फिल्मों को लेकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) महीने भर से पुलिस के गिरफ्त थें .उनको पुलिस की गिरफ्त में रहे हुए दो महीने पूरे हो चुके है. इन सब वजह से शिल्पा को भी कई तरह की परेशानियों सामना करना पड़ा था . और वो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ट्रोल भी हुए थी. इन सब मुसीबतों के बाद अदाकारा के लिए गुड न्यूज है.राज कुंद्रा को मजिस्ट्रेट अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी है.
#ShilpaShetty #RajKundra #NNBollywood #RajKundraNews