Priya Runchal ने Bipasha John के बीच ला दी थी दरार!

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी कई दिग्गज कलाकार इस संक्रमण के चपेट में आते जा रहे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड के एक्शन स्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) और उनकी पत्नी प्रिया रुंचल भी कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं. दोनों की ही कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. जॉन ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर स्टोरी शेयर कर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि वे पिछले 3 दिनों में एक शख्स के संपर्क में आ गए थे. जिसके बारे में बाद में पता चला कि उसे कोरोना है. जिसके बाद उन्होंने और उनकी पत्नी ने अपना टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई. दोनों फिलहाल घर पर क्वारंटाइन में हैं और किसी के संपर्क में नहीं आए हैं. जॉन (John Abraham) और उनकी पत्नी की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उनके फैंस दोनों के लिए काफी परेशान हैं. ऐसे में आज हम आपको एक्टर की पत्नी प्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस ग्लैमर की दुनिया से बिल्कुल दूर हैं.

#JohnAbraham #JohnAbrahamwife #JohnAbrahamNetWorth #JohnAbrahamInstagram #JohnAbrahamwifeage #JohnAbrahamCovidPoitive #JohnAbrahamCorona #JohnAbrahamPriyaRunchal

      
Advertisment