New Update
हाल ही में करवाचौथ (Karwachauth) बीता है. इस मौके पर बीते कुछ दिनों से डाबर (Dabur) कंपनी एक विज्ञापन चला रही है. जिसको लेकर अब जमकर बवाल मच गया है. इस वीडियो को लेकर अब पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) का बयान भी सामने आया है. जिसमें उन्होंने कंपनी के स्टैंड को लेकर उन्हें फटकार लगाई है. लेकिन सवाल ये उठता है कि विज्ञापन में ऐसा क्या है कि बवाल मच रहा है. इसके अलावा कंपनी ने ऐसा क्या कह दिया है कि पूजा भट्ट भड़क उठी है.#PoojaBhatt #PoojaBhattonKarwachauthAd #KarwachauthAd
Advertisment