Rajkumar Rao का फैशन देख उड़ गए लोगों के होश, कर रहे थे HIT का प्रमोशन और हो गए ट्रोल

author-image
Gunjan Gupta
New Update
Advertisment

राजकुमार राव (Rajkumar Rao) फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'हिट' (Rajkumar Rao HIT) के चलते चर्चा में हैं. जो जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है. लेकिन इससे पहले एक्टर अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए इसके प्रमोशन पर निकल पड़े हैं. जिसके बाद से उनकी फिल्म के प्रमोशन (Rajkumar Rao HIT promotion) से ज्यादा इस दौरान पहना गया उनका आउटफिट चर्चा में बना हुआ है. जो लोगों को हैरान कर रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने राजकुमार को रणवीर सिंह से कंपेयर करना भी शुरू कर दिया है.

#RajkumarRaoNews #SanyaMalhotra #hit #Rajkumarrfilmhit

      
Advertisment