पवित्रा पुनिया और एजाज खान इस साल झटपट रचाएंगे शादी

author-image
Gunjan Gupta
New Update
Advertisment

बिग बॉस में यूं तो कई सारी जोड़ियां बनती हैं. लेकिन वो लांग टाइम तक चलें यह जरूरी नहीं है. हालांकि पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan)का प्यार बिग बॉस के घर से ही शुरू हुआ है जिसके बाद से ये अभी तक एक साथ हैं. अब इस कपल की शादी को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. फैंस इनको हमेशा - हमेशा के लिए एक साथ देखना चाहते हैं, इस कपल के फैंस को जब से ये पता चला है कि ये जोड़ी शादी करने वाली है. तभी वो काफी ज्यादा खुश हैं. फैंस के मन में बेताबी बड़ गई है.

#PavitraPunia #EijazKhan #PavitraPuniaOnHerWeddingPlans

      
Advertisment