बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ के बाद अब दर्शकों के बीच बैडमिंटन चैम्पियन खिलाड़ी सायना नेहवाल बनकर आने वाली हैं. हाल ही में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया है जिसमें परिणीति और सायना नजर आ रही हैं. तस्वीर में परिणीति ने हूबहू सायना के जैसा लुक कॉपी किया है. वहीं इससे पहले परिणीति ने फिल्म से बिहाइंड द सीन्स का एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म को छोड़ने जैसे ख्याल भी आए थे.