Advertisment

जूनियर एनटीआर की पत्नी को देखते ही खोया लोगों ने अपनी सुध - बुध

author-image
Gunjan Gupta
New Update
Advertisment

फिल्म RRR इन ‘आरआरआर’(Rrr)छाई हुई है. फिल्म दर्शको को खूब पंसद आ रही है. वहीं फिल्म आरआरआर (Rrr)के प्रति फैंस का क्रेज खत्म हो ही नहीं रहा है. फिल्म में राम चरण के रोल को खूब पंसद किया जा रहा है. वहीं आलिया भट्ट ने भी अपनी एक्टिंग का तड़का जबरदस्त डाला है. फिल्म की कामयाबी से हर कोई हैरान है. फिल्म कमाल की है. बीते दिनों फिल्म की सफलता को लेकर मुंबई में एक पार्टी रखी गई थी, जिसमें RRR फिल्म के सभी कास्ट पहुंचे थे. इस दौरान एनीटीआर (Jr NTR)भी अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रनथी (Lakshmi Pranthi)संग नजर आए. हर किसी की निगाहें उनकी पत्नी पर थी.

#RRR #JrNTR #LakshmiPranthi #LakshmiPranthiLooksGorgeous

Advertisment
Advertisment
Advertisment