New Update
'पावरी गर्ल' (Pawari Girl) के नाम से मशहूर हो चुकी पाकिस्तानी लड़की दानानीर मोबीन (Dananeer Mobeen) अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों दानानीर के वीडियो और तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. हाल ही में दानानीर मोबीन (Dananeer Mobeen) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दानानीर मोबीन (Dananeer Mobeen) अपनी प्यारी आवाज में गाना गाती हुई नजर आ रही हैं
Advertisment