बॉलीवुड में कई लव बर्ड्स हैं तो वहीं लव कपल्स भी हैं जो लोगों को कपल गोल्स देते रहते हैं. इन सारे कपल्स में से एक हैं शाहिद कपूर( Shahid Kpoor and Mira Rajput Love Story) और मीरा राजपूत. ये दोनों बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों की अरेंज मैरिज हुई है, लेकिन ये दोनों किसी लव मैरिज के कपल से कम नहीं लगते. दोनों की बॉन्डिंग इतनी अच्छी है कि आज भी लोग इनसे कपल गोल ले टिप्स लेते हैं. तो चलिए आज बात करते हैं शाहिद कपूर की लव स्टोरी के बारें में.
#Shahidkapoor #MiraRajput #NNBollywood