'ना उम्र की सीमा हो...' प्यार के आगे उम्र पड़ी फीकी

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

'ना उम्र की सीमा हो, ना जनम का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन' गजल के ये शब्द बस कहने के लिए ही नहीं बल्कि कई लोग इसके उदाहरण भी हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स है जिन्होंने इस बड़ी बात को सच करते हुए एक उदाहरण पेश किया है. फिर बात मिलिंद सोमन (Milind Soman) की हो या फिर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की, सभी ने उम्र को पीछे छोड़ शादी की और आज सुखी जीवन जी रहे हैं. जल्द की बॉलीवुड के शीला यानी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और फिल्म उरी के एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शादी के बंधन में बंधने वाले हैं #KatrinaKaif #VickyKaushal #NNBollywood

      
Advertisment