New Update
सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने अपना करियर तो बना लिया है और काफी फेम भी पा लिया है. लेकिन फिर भी पर्सनल लाइफ में वो आज भी अकेले हैं. ऐसे में फिलहाल वो अपनी वोटी की तलाश में हैं. जिसके लिए वो एक शो भी कर रहे हैं, जिसका नाम है, 'मीका दी वोटी' (Mika Singh Mika Di Voti). जो प्रसारित भी किया जा रहा है. दर्शक इस शो को काफी ज्यादा इंज्वॉय कर रहे हैं. इस बीच अब जैसे-जैसे ये शो ग्रांड फिनाले (Mika Di Voti grand finale) की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. इस बीच हाल ही में एक खबर आ रही है, जिसे सुनकर लग रहा है कि शायद मीका का इतने समय का इंतजार खत्म हो गया है और उन्हें उनकी वोटी मिल गई है. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
Advertisment
#SwayamvarMikaDiVohti #MikaDiVohti #MikaSingh #AkankshaPuri
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us