NN Bollywood: Mika Singh ने मर्द से ही रचा ली शादी, सबके सामने भरी मांग!

author-image
Gunjan Gupta
New Update
Advertisment

मीका सिंह (Mika Singh) अपने गानों के चलते तो इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ही चुके हैं. ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है. लेकिन फिलहाल वो अपनी वोटी यानी पत्नी ढूंढने में व्यस्त हैं. ऐसे में उन्होंने एक रिएलिटी शो 'स्वयंवर मीका दी वोटी' (Swayamvar Mika Di Vohti) शुरू किया है. जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन इस बीच हाल ही में सामने आयी उनकी एक वीडियो (Mika Singh viral video) ने लोगों को हैरान कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि मीका सिंह इसमें एक मर्द की मांग भरते दिख रहे हैं. उनकी इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

#MikaSingh #TV #Bollywood #SwayamvarMikaDiVohti #Bride

      
Advertisment