'निमकी मुखिया' फेम Bhumika Gurung जल्द बनेंगी दुल्हन, जानें कौन है दूल्हा

author-image
Divya Chaturvedi
New Update

टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' में 'निमकी' के किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुईं भूमिका गुरुंग (Bhumika Gurung) जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. साल 2022 की शुरुआत होते ही टीवी जगत की एक्ट्रेसेस एक के बाद एक कर के शादी कर रही हैं बीते दिनों मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना ने शादी रचाई तो वहीं अब भूमिका गुरुंग (Bhumika Gurung) ने भी ये खुशखबरी सुना दी है. भूमिका गुरुंग (Bhumika Gurung) अपने बॉयफ्रेंड और रेस्तरां कंसल्टेंट शेखर मल्होत्रा के साथ शादी रचा रही हैं.

Advertisment

#BhumikaGurung #RanbirKapoor #NNBollywood

Advertisment