37 साल की उम्र में टीवी एक्टर कुशल पंजाबी का निधन, घर में फांसी पर लटका मिल शव

author-image
Sahista Saifi
New Update

TV Actor Kushal Punjabi: टीवी एक्टर कुशल पंजाबी का 37 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी मौत की खबर से सभी सदमे में हैं. जानकारी के मुताबिक कुशल पंजाबी ने आत्महत्या की है. बीती रात उनका शव घर में फांसी पर लटका मिला हुआ था.कुशल के निधन की जानकारी एक्टर करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया के जरिए दी. करण ने इस पोस्ट में लिखा कि तुम्हारे निधन की खबर ने मुझे झकझोर कर रख दिया है. मैं मानने को तैयार ही नहीं हूं कि तुम अब इस दुनिया में नहीं हो. मुझे पता है तुम यहां से बेहतर दुनिया में होगे. तुमने जिस तरह से अपनी जिंदगी जी है वो वाकई प्रेरणादायक है. तुम्हारी डांसिग, फिटनेस, ऑफ-रोड़ बाइकिंग, पिता होना और सबसे ज्या तुम्हारा वो मुस्कुराता हुआ चेहरा, तुम्हार वो हैप्पी-गो-लकी वाला नेचर और गर्मजोशी ये सबकुछ तुममे सरलता से आती थी'

Advertisment
Advertisment