Sridevi: कैसे एक फिल्म ने बदली श्रीदेवी की किस्मत, जानें कैसे मिला उन्हें चांदनी नाम

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी का आज जन्मदिन है. अपने सिने करियर में उन्होंने कई तरह के किरदार निभाए. श्रीदेवी की फिल्मों के गाने भी उनकी तरह हिट होते थे. उनके डांस का दीवाना हर कोई थाआग और शोला फिल्म के इस गाने को आज भी लोग काफी पसंद करपते हैं. लता मंगेशकर और मोहम्मद अजीज के इस प्यारे से गाने को लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने संगीत दिया और इसके लिरिक्स आनंद बख्शी ने दिए. जितेंद्र और श्रीदेवी पर फिल्माए इस गाने को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं

      
Advertisment