नेहा कक्कड़ को मिला था कई सारा रिजेक्शन, फिर उन्होंने दुनिया को ऐसे कराया अपना इंटरैक्शन

author-image
Gunjan Gupta
New Update
Advertisment

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर हैं. उन्होंने जमीन से कैसे खुद ऊपर उठाया है इसे बहुत कम लोग जानते हैं. सिंगर ने आगे बढ़ने के लिए खूब मेहनत की है. आज वो जो कुछ भी हैं केवल अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर हैं. वो अब किसी दूसरे कि पहचान की मोहताज नहीं हैं. यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. आज का दिन सिंगर के लिए बेहद खास है क्योंकि आज उनका जन्मदिन है. नेहा का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश में हुआ था. पहले नेहा मां के भजन जगराता में गाया करती थी, लेकिन कहते हैं ना अगर आपने में टैलेंट है तो कभी किसी चीज के मोहताज नहीं हो सकते हैं.

#NehaKakkar #नेहाकक्कड़ #SonuKakkar #TonyKakkar

      
Advertisment