Nawazuddin Siddiqui को लड़की के रूप में देखकर भड़क गई उनकी बेटी

author-image
Gunjan Gupta
New Update

बॉलीवुड के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हड्डी (Haddi) को लेकर लगातार खबरों का हिस्सा बने हुए हैं. दरअसल, नवाज इस फिल्म में एक हॉट सी लड़की की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी यह फिल्म हर किसी का ध्यान खींचने में कामयाब हो रही हैं. फैंस भी उनके इस किरदार के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. एक्टर हमेशा अपने लुक और किरदार पर एक्सपेरिमेंट करते हैं, जिसकी झलक फिर से देखने को मिली है. जहां उनके फैंस इस किरदार के लिए काफी उत्साहित हैं. वहीं उनकी बेटी इस किरदार को देखकर काफी हैरान हैं. कहा जाए तो उनकी (Nawazuddin Siddiqui)बेटी को उनका ये किरदार पसंद नहीं आया है.

Advertisment

#NawazuddinSiddiquiNEWS #Haddi #NawazDaughterReactionOnFemaleLook

Advertisment