New Update
Advertisment
बॉलीवुड में अक्सर कास्टिंग काउच या बॉडी शेमिंग से जुड़े खुलासे होते रहते हैं. लेकिन टीवी इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही. वहां भी एक्ट्रेसेस को अपने शुरुआती करियर में ऐसी चीजों का सामना करना पड़ा है. इस बीच हाल ही में 'नागिन' (Naagin) फेम सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) ने अपने साथ हुई बॉडी शेमिंग से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है. वहीं, इस पर उनके फैंस का भी गुस्सा फूट पड़ा है. वे इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
#SayantaniGhosh #SayantaniGhoshBreastSize #SayantaniGhoshComment #SayantaniGhoshNews