Indian film director जो लेते हैं सबसे अधिक पैसे

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) में तमाम निर्देशक (Directors) ऐसे है जिन्होंने भारतीय सिनेमा में अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन दिया है और अभी भी दे रहे हैं. भारतीय सिनेमा में कुछ निर्देशक ऐसे हैं जिन्होंने अपने निर्देशन से भारतीय सिनेमा का इतिहास बदल दिया है. ये इनकी ही मेहनत है जो आम इंसान को एक महान कलाकार बनता है. फिल्मी दुनिया से अपना नाम बनाना इतना आसान नहीं होता है. लेकिन एक्टर की मेहनत के साथ- साथ निर्देशकों की भी मेहनत होती जो पर्दे पर पीछे की होती है. लेकिन क्या आपने कभी किसी भी फिल्म के निर्माण में लगने वाले बड़े चेक के बारे में सोचा है? हम अक्सर उस भारी चेक से मोहित हो जाते हैं जो अभिनेताओं को उनके अभिनय के लिए मिलता है. लेकिन शायद ही कभी कोई फिल्म के निर्देशकों की फीस पर चर्चा करता होगा. तो चलिए आज हम आपको उन्ही निर्देशकों के बारे में बताने वाले हैं जो भारतीय सिनेमा के सबसे महंगे निर्देशक (expensive directors of indian film industry) हैं.

#ExpensiveDirectors #SSRajamouli #RajkumarHirani #RohitShetty #KaranJohar

      
Advertisment