दुनियाभर के लोग खूबसूरत दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं मगर कई बार खूबसूरत और बोल्ड दिखने के लिए लोग ऐसा कर बैठते हैं कि उनका मजाक तक बनने लगता है. आपने फेमस रियलिटी स्टार किम कार्दशियन (Kim Kardashian) को तो देखा ही होगा उनके हुस्न और फिगर के चर्चे दुनियाभर में होते हैं और कई लड़कियां किम कार्दशियन (Kim Kardashian) के जैसा फिगर पाने के लिए सर्जरी भी करवाती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर मॉडल अलीना ओमोविच (Alena) की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं जिन्होंने किम कार्दशियन के जैसा फिगर और लुक पाने की चाह में अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों की 7 बार सर्जरी करवाई है.
#Alena #KimKardashian #NNBollywood