New Update
फेमस एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) की पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने बेबाक पोस्ट की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) ने ऐसा ही एक पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में अंकिता बचपन में अपने साथ हुए उत्पीड़न को लेकर बता रही हैं. अंकिता ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने पुराने बुरे अनुभवों को लोगों के साथ शेयर करते हुए लिखा कि बचपन में उनके साथ एक बच्चे के रूप में दुर्व्यवाहर हुआ.#AnkitaKonwar #MilindSoman #NNBollywood
Advertisment