मंदिरा बेदी और अर्जुन बिजलानी ने मौनी रॉय को दी जन्मदिन की बधाईया

author-image
Ritika Shree
New Update

लोकप्रिय टेलीविजन डेली सोप 'क्यूकी सास भी कभी बहू थी' और ‘नागिन’ में अपने अभिनय से प्रसिद्धि पाने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. जिस पर उनके खास दोस्त अर्जुन बिजलानी और मंदिरा बेदी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. खतरों के खिलाड़ी 11 के विजेता अर्जुन बिजलानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मौनी के साथ कुछ आश्चर्यजनक तस्वीरें और एक प्यारा सा वीडियो साझा किया हैं, वीडियो से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वीडियो उस समय का है जब अभिनेता ने ग्रैंड फिनाले शूट के बाद अपनी KKK11 जीत का जश्न मनाया था.

Advertisment

#MouniRoy #MouniRoyPics #MouniRoyInsta #MouniRoyMovies #MouniRoyBirthday #MouniHappyBirthday #ArjunBijlani #MandiraBedi

Advertisment