बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी बोल्ड तस्वीरें अक्सर इंटरनेट पर छाई रहती हैं. जिस पर फैंस की तरफ से जहां उन्हें तारीफ मिलती हैं. वहीं, कुछ नेटिजन्स उन्हें बुरी तरह से ट्रोल भी करते हैं. मलाइका को अपनी बोल्ड ड्रेसेस के चलते ट्रोल तो होना ही पड़ता है. साथ ही एक्ट्रेस को कई बार उनके द्वारा किए गए आइटम नंबर्स पर भी खरी-खोटी सुनने को मिलती है. जिस पर अब एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है.
#MalaikaArora #MalaikaAroraInstagram #MalaikaAroraBoldPhotos #MalaikaAroraItemNumbers #MalaikaAroraDance #MalaikaAroraAffair #MalaikaAroraArjunKapoor #MalaikaAroraLife