बिग बॉस 15 के बाद करण कुंद्रा (Karan Kundra)ने नये शो लॉक अप में एंट्री ली है, उनके आने की खबर सुन फैंस खुशी से झूम उठे हैं. उनके चाहने को इंतजार था कि कब वो पर्दे पर दिखेंगे. बिग बॉस के खत्म होने के उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को तो काम मिल गया था. लेकिन फैंस की नजर करण पर थी वहीं अब एक्टर को मोस्ट चर्चित शो में देखा जाएगा. ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) का नया शो लॉक अप (Lock Upp) इन दिनों और भी ज्यादा चर्चा में आ गया है, करण लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. वो सदस्यों पर लगातार अत्याचार करते हुए नजर आएंगे.
#KaranKundra #AltBalaji #LockUpp #KaranKundraTrend