आज पूरे देश में बंसत पंचमी (Basant Panchami) मनाया जा रहा है...अब भई कोई त्योहार हो ...और उसका जलवा बॉलीवुड (Bollywood) में न दिखे ये भला कैसे मुमकिन हो सकता है....दरअसल बंसत पचंमी (Basant Panchami) त्यौहार को पूरे देशभर में बड़े त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर तरफ 'बसंत पंचमी' (Basant Panchami) की गूंज है . बॉलीवुड (Bollywood) में भी इस त्योहार की धूमधाम से मनाया जाता है...और आपको बता दें कि ...इस दिन पीला रंग बहुत की शुभ माना जाता है.... ऐसे में जब बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (Bollywood) की बात आए तो वो हर किसी को पीछे छोड़ देती हैं...और बात जब indian traditional look की हो तो उसका कोई मुकाबला नहीं है... एक्ट्रेस के लिए तो साड़ी उनके वार्डरोब कलेक्शन का अहम हिस्सा है...चाहे मॉडर्न लुक हो या सिंपल लुक, दोनों ही खूब फबता है... फिल्मों से लेकर असल जिंदगी में भी बॉलीवुड एक्ट्रेस का साड़ी लुक लाइम लाइट बटोरता है...ऐसे में आझ हम आपको बसंत पंचमी के इस खास मौके पर बॉलीवुड (Bollywood) हसीनाओं का येलो लुक दिखाने जा रहे है...जिनका लुक अब भी इस बंसत पंचमी (Basant Panchami) में अपना सकते है.... #NewsNation #BasantPanchami #NNBollywood #Actress
Basant Panchami का रंग Bollywood की हसीनाओं के संग
New Update