एक जून 2020 को मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर वाजिद खान (Wajid Khan) के निधन से सिनेमा जगत में मशहूर साजिद-वाजिद की जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई. वाजिद काफी लंबे वक्त से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. वाजिद खान (Wajid Khan) तो अब नहीं रहे लेकिन सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. हाल ही में वाजिद खान (Wajid Khan) के भाई साजिद ने भी उनका एक वीडियो शेयर किया है जिसको देखकर आपको पता चल जाएगा कि वाजिद संगीत से कितना प्यार करते थे.
#SajidWajid #WajidKhanVideo