Tiger Shroff के लिए Kriti Sanon के दिल में है ऐसी फीलिंग्स, Disha Patani को लग सकता है बुरा

author-image
Gunjan Gupta
New Update
Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) अक्सर अपनी फिल्मों के चलते चर्चा में रहती हैं. अब जैसा कि आप जानते हैं कि कृति ने फिल्म 'हीरोपंती' से अपना बॉलीवुड डेब्यू (Kriti Sanon Tiger Shroff debut film) किया है. ये फिल्म पर्दे पर तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन दर्शकों ने इसमें टाइगर श्रॉफ और कृति की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया. जिसके बाद अब एक बार फिर ये जोड़ी फिल्म 'गणपथ पार्ट 1' (Kriti Sanon Tiger Shroff Ganpath) में साथ दिखने वाली है. जिसको लेकर दर्शक तो एक्साइटेड हैं ही. लेकिन इसके साथ ही कृति कितनी एक्साइटेड हैं, वो उनके हालिया बयान से पता चल रहा है.

#KritiSanon #TigerShroff #GanapathPart1 #KritiSanonNews #TigerShroffNews

      
Advertisment