जानिए क्यों है रणबीर चर्चा का विषय, आखिर क्या है ब्रह्मास्त्र की शूटिंग का सच

author-image
Sahista Saifi
New Update

रणबीर कपूर (Ranbeer Kapoor)की 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का आखिरी शेड्यूल नवंबर के दूसरे हफ्ते में शुरू होने की संभावना है. फिल्म का पहला शेड्यूल मार्च 2018 में बुल्गारिया (Bulgaria) में हुआ जिसके बाद क्रू ने वाराणसी (Varansi) की यात्रा की और फिर बाद में फिल्म की शूटिंग मुंबई (Mumbai) के एक सेट पर की गई. लगभग 12 महीने बाद निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर अपने योद्धाओं रणबीर कपूर, आलिया भट्ट(Alia Bhatt), मौनी रॉय (Mouni Roy) और नागार्जुन अक्किनेनी के साथ एक बार फिर से मैदान में उतर आए हैं. अपनी लगभग 10 से 12 दिन की बची हुई शूटिंग को पूरा करने के लिए निर्माताओं ने मुंबई के ही एक स्टूडियो में सेट तैयार किया है. इसके बाद फिल्म के दो गीत और होंगे जिन्हें अयान अगले साल जनवरी में रणबीर और आलिया के साथ शूट करेंगे.

Advertisment

#brahmastra #ranbirkapoor #aliabhatt #bollywood #ranbiralia #deepikapadukone #ranbir

Advertisment