Kim Sharma और Leander Paes रचाएंगे शादी!

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) के लिए अपना बर्थडे बेहद खास है क्योंकि इस बार वो अपने प्यार टेनिस स्टार लिएंडर पेस (Leander Paes) के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रही हैं. कहा जाता है कि 'इश्क वो खुशबू है जो छिपाए नहीं छिपती' ऐसा ही कुछ हो रहा है किम शर्मा (Kim Sharma) और लिएंडर पेस (Leander Paes) के साथ दोनों ने भले ही अब तक अपने प्यार को ऑफिशयल नाम नहीं दिया है मगर फैंस को दोनों की तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि जल्द ही लिएंडर और किम शादी भी रचा सकते हैं.

      
Advertisment