New Update
Advertisment
छोटे-छोटे किरदार निभाने वाले अभिनेता फिल्मों को हिट से सुपरहिट बना सकते हैं. ये बात साबित की थी केष्टो मुखर्जी (Keshto Mukherjee) ने. किष्टो मुखर्जी (Keshto Mukherjee) फिल्मों में शराबी की अक्सर भूमिका में नजर आते थे. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने अपने जीवन में कभी भी शराब को हाथ तक नहीं लगाई. यानी बिना शराब को चखे वो शराबी का किरदार बड़े बेहतर ढंग से निभाते थे.