Karwa Chauth 2020: इन एक्ट्रेसेस का है पहला करवा चौथ

author-image
Anjali Sharma
New Update
Advertisment

करवा चौथ का त्योहार हर सुहागन औरत के लिए बेहद ही खास होता है. इस खास दिन पर औरतें बिल्कुल नई दुल्हन सी सजती संवरती हैं. बॉलीवुड की फिल्मों और गानों ने इस त्योहार में और ज्यादा रंग घोले हैं ऐसे में फैंस को ये इंतजार भी रहता है कि उनके फेवरेट सेलेब्स का करवा चौथ लुक कैसा है. इस बार तो कई एक्ट्रेसेस और सिंगर का पहला करवा चौथ है.

#KarwaChauth2020 #KajalAggarwal #NehaKakkar

      
Advertisment