बॉलीवुड इंडस्ट्री में चॉकलेटी ब्वॉय की इमेज वाली फेहरिस्त में शामिल कार्तिक (Kartik Aaryan) अपनी फिल्मों में बेझिझक रोमैंटिक सीन्स देते नज़र आते हैं. जिसे उनके फैंस खूब पसंद भी करते हैं. लेकिन कार्तिक इससे बिल्कुल उलट हैं. आज जो हम आपको बताने वाले हैं, वो सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, कार्तिक को एक रोमैंटिक सीन देने के लिए अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ती है. इस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि एक बार एक्टर को किसिंग सीन शूट करने के लिए 37 बार री-टेक देना पड़ा था #KartikAaryan #KartikAaryanNetWorth #KartikAaryanAge #KartikAaryanMovies #KartikAaryanKissingScenes #KartikAaryanKisses