New Update
Advertisment
हिंदी सिनेमा की जानी मानी अदाकारा करीना कपूर (Kareena Kapoor)कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) को लेकर खबरों में बनी हुईं हैं, इस फिल्म में वो आमिर खान (Aamir Khan) के अपोजिट लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगी. वहीं हाल ही में उनके भाई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) रिलीज हुई थी, जो कि बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है. भाई की फ्लॉप फिल्म पर बेबो ने अपना रिएक्शन साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा की वजह बन गया है.
#KareenaKapoorOnShamsherFailure #KareenaKapoorOnRanbirKapoor #FilmShamshera #ShamsheraBoxOofficeCollection