बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं. वो आए दिन किसी-न-किसी विषय पर अपनी राय रखती रहती हैं. इसी कड़ी में कंगना अब आलिया (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) पर अपनी राय रखती दिखाई दी. हालांकि, उन्होंने अपने बयान में किसी का भी नाम नहीं लिया है. बल्कि नाम लिए बिना ही हमला बोला है. हालांकि, उस बयान को सीधे तौर पर आलिया और उनके पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) से जोड़कर देखा जा रहा है.