Advertisment

बर्थडे से पहले John Abraham फैंस को देने वाले हैं शॉक

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

क्या हो जब इंस्टाग्राम पर आपने ढेर सारी पोस्ट की हो और आपके फॉलोअर्स मिलियन में हों. लेकिन फिर एक दिन आप इंस्टाग्राम खोलते हैं, तो पाते हैं कि आपके सारे पोस्ट गायब है. इतना ही नहीं, डीपी तक नहीं दिख रही. ये सब देखकर आपका क्या रिएक्शन होगा. जाहिर है आप हैरान रह जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा ही कुछ हुआ एक्शन स्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ. दरअसल, उनके इंस्टाग्राम पेज से सारी पोस्ट डिलीट हो गई हैं. ऐसे में फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि या तो उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ है. या फिर उन्होंने खुद ही ये सारी पोस्ट डिलीट की हैं. ऐसे में ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्टर सोशल मीडिया से दूरी बनाने वाले हैं.

#JohnAbraham #JohnAbrahamInstagram #JohnInstagramAccountHacked #JohnLeaveSocialMedia #JohnAbrahamSocialMedia #JohnAbrahamPosts #JohnAbrahamMovies

Advertisment
Advertisment
Advertisment