Jay Bhanushali-Vishal Kotian के बीच हुआ झगड़ा!, हाथापाई पर उतरे घरवाले

author-image
Sahista Saifi
New Update

कंट्रोवर्सी और लड़ाई-झगड़े के लिए मशहूर बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच बहस देखने को मिल रही है. लेकिन शो की टीआरपी लगातार नीचे जा रही है. ऐसे में मेकर्स शो की टीआरपी को बूस्ट करने के लिए नए-नए तिगड़म लगा रहे हैं. जैसे हाल ही में घर में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को लेकर आए. जिनमें दो शो की एक्स कंटेस्टेंट्स हैं- रश्मि (Rashmi Desai) और देवोलीना (Devoleena Bhattacharya). साथ ही मीडिया की एंट्री भी देखी गई. जहां एक तरफ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को मीडिया के सवालों के जवाब देने पड़े. वहीं, दूसरी तरफ घरवालों को भी मीडिया के तीखे सवाल झेलने पड़े. बीता एपिसोड काफी मज़ेदार रहा. #BiggBoss15 #BiggBoss #RashmiDesai #DevoleenaBhattacharya #JayBhanushali #ShamitaShetty #VishalKotian #BiggBossToday

Advertisment
Advertisment