कोरोना की दूसरी लहर में हालात ऐसे हैं की अगर कोरोना हो जाए तो जान बचाना नामुमकिन सा लग रहा है. और ऐसे समय में जब जान पर बन आई है तब एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस खुद सड़क पर उतर कर लोगों की मदद कर रही हैं.वैसे तो इन मुश्किल हालातों में बॉलिवुड के कई सितारों ने जरूरतमंद लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. इस लिस्ट में सोनू सूद, सलमान खान जैसे नाम शुमार हैं और अब इसमें जैकलीन का नाम भी शामिल हो गया है.
#jacquelineFernandez #JacquelineHelping #YOLO