केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के पास, सड़क बनाने की फरियाद लेकर पहुंचे जैकी श्रॉफ

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Advertisment

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) का हाल ही में हुआ एक इंटरव्यू जो जमकर वायरल हो रहा है. अपने इस वायरल इंटरव्यू में उन्होंने कई सारे किस्से साझा किए जिससे सुन जनता को हैरानी हुई है. दरअसल, उन्होंने बताया कि एक बार हुआ यूं कि बॉलीवुड सुपरस्टार जैकी श्रॉफ खुद पुल बनाने की रिक्वेस्ट लेकर आ गए थे. हालांकि इस समय उन्होंने अपने मंत्रालय के कामों में काफी हद सुधार किए हैं. जिसकी चर्चा जोरों पर हैं.

#UnionMinisterNitinGadkari #ActorJackieShroff #NNBollywood

      
Advertisment