New Update
Advertisment
कोरोना( corona) के बढ़ते मामलों ने सबको एक बार फिर से समस्या में डाल दिया है. हर कोई सभी तरह के सेफ्टी नियमों का पालन करने की कोशिश में जुटा हुआ है. हर किसी के लिए मास्क लगाना, सैनिटाइज़र( sanitaizer) लगाना जरूरी हो गया है. लेकिन कभी कभी मास्क लगते लागते चेहरे पर भी बहुत असर होता है. जैसे चेहरे पर ज्यादा देर तक मास्क लगाना निशाँ छोड़ देता है. दाने आने लगते हैं. मुहासे आजाते हैं. हलके कपड़े का मास्क( mask) नहीं लगा सकते क्योंकि वो वायरस से नहीं बचा पाटा. इसलये आपको टाइट मास्क लगाना जरूरी है. अगर आपइन सभी चीजों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप कुछ घरेलू उपाए बताते हैं.#hinakhanpost #lifestyle #skincare #lifestylevideo #newsnationtv