'Wink Girl' Priya Prakash Varrier की ये है फेवरेट IPL टीम

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Advertisment

विंक गर्ल (Wink Girl) यानी प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) अपने मजेदार वीडियोज और तस्वीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. एक मलयालम फिल्म के सीन ने प्रिया प्रकाश वारियर को 'नेशनल क्रश' (National Crush) बना दिया था और वो रातोंरात फेमस हो गईं थीं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर प्रिया के फैंस की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ ही रही है. प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और उनके सवालों के जवाब भी देती हैं. हाल ही में प्रिया प्रकाश वारियर ने बताया कि उनकी फेवरेट आईपीएल टीम कौन सी है.

      
Advertisment