शो लॉकअप में मुनव्वर फारूकी ने बताया अपनी मां से जुड़ा एक राज, सुनकर रो पड़ी कंगना रनौत

author-image
Gunjan Gupta
New Update
Advertisment

बॉलीवुड में अपने बेधड़क अंदाज से अपना नाम कमाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut)वैसे अक्सर खबरों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस इस ससम शो लॉकअप को होस्ट कर रही हैं. उनका यह शो दर्शकों को पसंद भी खूब आ रहा है. शो के एक सदस्य ने तो कमाल की पॉपलैरिटी हासिल करली है. दरअसल, वो शख्स और कोई नहीं मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)है. वो काफी ज्यादा सुर्खियों में बने रहते हैं. मुनव्वर स्टैंड अप कॉमेडी की दुनिया में एक जाना माना नाम हैं. लेकिन अब वो इस शो में भी खूब छा गए हैं. इस समय मुनव्वर फारूकी के एक राज ने सोशल में तहलका तो मचा के रखा है ही इसी के साथ एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी रूला के रख दिया है.

#MunawarFaruqui #KanganaRanaut #OTT #Lockupp

      
Advertisment