किसी ने गाने गाए तो किसी ने कमाई कर Guinness World Records में दर्ज कराया नाम, इन सेलेब्स का नाम है शामिल

author-image
Isha Negi
New Update

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर या फिर अपनी डांसिंग के दम पर अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. लेकिन आपको बता दें कि संगीत जगत से लेकर एक्टिंग की दुनिया के कई सेलेब्स ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में भी नाम दर्ज करवाया है. ऐसे में आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है. इस फेहरिस्त में लता मंगेशकर, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ से लेकर बिग बी तक का नाम शामिल है.

Advertisment

#GuinnessWorldRecords #GuinnessWorldRecords2021 #ListofGuinnessWorldRecords

Advertisment