Hrithik सेट पर चला रहे अपनी मर्जी, इस मांग के बाद Vikram Vedha के बजट में हुआ इजाफा

author-image
Gunjan Gupta
New Update

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को हैंडसम हंक कहा जाता है. वो जिस भी फिल्म में होते हैं, अपनी एक्टिंग के साथ-साथ लुक्स, डांस और एक्शन से कमाल कर देते हैं. ऐसे में उनकी फिल्में फैंस को पैसा वसूल लगती हैं. अब जैसा कि आप जानते हैं कि एक्टर फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' (Hrithik Roshan Vikram Vedha) पर काम कर रहे हैं. ऐसे में इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि एक्टर ने कुछ ऐसी मांग (Hrithik Roshan decision for Vikram Vedha) कर डाली है, जिससे फिल्म का बजट कई गुना बढ़ गया है. वहीं, ये बात सामने आने के बाद फैंस ऋतिक द्वारा अपनी मर्जी चलाने की बात कह रहे हैं.

Advertisment

#HrithikRoshanVikramVedha #VikramVedhaBudget #VikramVedhaBudget #VikramVedhaBudgetHike

Advertisment