New Update
टी.वी. दुनियां में हिना खान (Hina Khan)एक पॉपुलर स्टार हैं. वो लगातार एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल करती जा रही हैं. उसी में एक का जिक्र हम करेंगे . दरअसल हिना खान ने इंस्टाग्राम पर 15 मिलियन फॉलोअर्स बना लिये हैं. उनके चाहंने वालों की लिस्ट दिन प्रतिदिन बढता जा रही है. अब 15 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स उनके हो गए हैं, जो काफी बड़ी बात है. एक एक्ट्रेस के लिए शायद इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती है, कि उसके चाहने वालों की संख्या बढ़ रही है.
Advertisment
#HinaKhan #HinaKhanLook #15MillionFollowersOnInstagram #ViralHinaKhan