इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और गीता बसरा (Geeta Basra) के घर हाल ही में खुशियों की दस्तक हुई है. 10 जुलाई को ही इस दुनिया में दोनों ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. हरभजन सिंह और गीता बसरा की पहले से एक बेटी है, जिनका नाम हिनाया है. गीता और हरभजन सिंह आजकल अपने बेटे की देखभाल में बिजी हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो गीता के लिए दोबारा मां बनना बिल्कुल आसान नहीं था. हाल ही में गीता बसरा ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में खुलकर बात की है.