New Update
Advertisment
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी डांसिंग से जलवा बिखेरने वाले गोविंदा (Govinda) के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है. क्योंकि उनके फेवरेट एक्टर गोविंदा (Govinda) का जन्मदिन है. जाहिर है कि जन्मदिन वाले दिन तो धमाका होने वाला है. लेकिन आज हम आपको गोविंदा की ज़िंदगी के उस 'धमाके' के बारे में बताने जा रहे हैं, जब उनका नाम बॉलीवुड की बंगालन एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) से जुड़ा. उस दौरान नौबत ये तक आ गई थी कि उनकी बीवी सुनीता अहूजा (Sunita Ahuja) उन्हें छोड़कर जाने के लिए तैयार हो गई थी. आज हम आपको इस आर्टिकल में ये पूरा किस्सा बताने वाले हैं.
#Govinda #HappyBirthdayGovinda #GovindaBirthdaySpecial #GovindaUnknownFacts #GovindaAndRaniMukherji #RaniMukherji #SunitaAhuja