इन दिनों वैलेंटाइन वीक (valentine week) चल रहा है. जो हर प्यार करने वाले वालो के लिए बेहद खास होता है. वैलेंटाइन वीक के हर दिन कपल्स के लिए स्पेशल होते हैं. आज 6 वां दिन है. इस दिन हग डे (Hug Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्यार बयां करने का तरीका बहुत ही खास होता है.इस खूबसूरत लम्हें को जीने के लिए तो कभी - कभी लोग फिल्मों का सहारा लेते हैं.