New Update
#BuntyAurBabli #BuntyAurBabli2 #SaifAliKhan #RaniMukherji #SiddhantChaturvedi
Advertisment
बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बंटी और बबली' की सीक्वल 'बंटी और बबली 2' जल्दी आ रही है. जिसमें सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की दमदार जोड़ी दिखने वाली हैं. लेकिन इस फिल्म में एक और नई जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी. उनका लुक भी रिवील कर दिया गया है. इसके बाद फैंस इस नई जोड़ी को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा लोग ये जानने के लिए भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं कि ये नए बंटी और बबली कौन हैं.
#UrfiJaved #UrfiJavedInstagram #UrfiJavedPhotos