डॉक्युमेंट्री 'काली' रिलीज से पहले ही विवोदों से पूरी तरह घिर गई है. और यह हंगामा फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद शुरू हुआ है. फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई पर कार्रवाई की लगातार मांग की जा रही है. दरअसल, फिल्म के पोस्टर पर मां काली को सिग्रेट पीते हुए दिखाया गया था, जिसके बाद से लोगों ने अपना आक्रोस जाहिर किया और इस फिल्म का विरोध करने लगे. लेकिन इसके बाद लीना का ट्वीट और भी ज्यादा लोगों को भड़का रहा है. लोगों का कहना है कि बार - बार हिंदुओं की भावनाओं ही क्यों आहत किया जा रहा है ? दूसरी तरफ लीना के ट्वीट लोगों को और भी ज्यादा भड़कने पर मजबूर कर रहे हैं.
#KaaliPosterControversyLive #KaaliPosterControversyLiveUpdates #KaaliPosterControversyLiveNews #KaaliPosterControversy